
कठूमर के कुछ किराना स्टोर पर अब 50 रुपए से कम प्रसाद नही दिया जाता है आप को बता दें कुछ ही समय पहले कठूमर में बगीची वाले शनिदेव मंदिर पर खाटू श्याम दरबार की स्थापना हुई है जिससे क्षेत्र की को सुगम दर्शन लाभ की कामना लेकर प्रतिदिन श्याम बाबा के भक्तो का आवागमन चलता रहता है और अपनी श्रद्धा सामर्थ अनुसार प्रसाद भी लेकर जाते है परंतु कठूमर के कुछ किराना स्टोर वाले दुकानदारों ने नियम लागू किया है की 50 रुपए से कम खाटू श्याम के लिए प्रसाद नही देंगे, अगर कोई जन साधारण बीस तीस रुपए का प्रसाद मांगता है तो उसको खाली हाथ लोटना पड़ता है शायद आने वाले कुछ समय में 100 रुपए से कम कोई सामान नहीं देंगे कठूमर के कुछ दुकानदार ,और कुछ ही समय में भारत के अमीर शहरो की गिनती में होगा कठूमर,






