
तेलंगाना राज्य उच्च न्यायालय के सहायक सरकारी वकील के रूप में कार्यभार संभालने वाले सैदाम लक्ष्मी नारायण रविवार को पहली बार अपने जिले मंचीरियल आए। इस अवसर पर उनके मित्र बोदा धर्मेन्द्र, गोरला संतोष, नेल्लुरी चन्द्रशेखर राव, सतीश कुमार, गुंडा शिवा, राज दास आदि ने जिला केंद्र में उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने उन्हें शॉल ओढ़ाकर बधाई दी और शुभकामनाएं दीं.