रिपोर्ट मनोज शर्मा कुमार
जिला कारोबार
*श्री श्याम फागुन महोत्सव में रात से लेकर भोर तक जुमे श्याम प्रेमी*
*प्रख्यात भजन गायक रेशमी शर्मा व मनोज शर्मा ने भजन सुनाकर शिष्या का भाव विभोर*
विकल्प। शहर के आगरा रोड स्थित श्री फोरम मैदान में श्री श्याम भक्त सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ श्री श्याम फागुन महोत्सव में देर रात स्वामी भजन गायक श्यामी शर्मा, मनोज शर्मा, भावना स्वरांजलि, राजा सांवरिया ने श्याम भक्तों को झुमने पर मजबूर कर दिया।
भजन संध्या का समापन दिल्ली की भावना स्वरांजलि ने गणेश वंदना से की, इसके बाद हनुमान जी की स्तुति की, छम छम नाचे वीर हनुमाना…., श्याम तुम्हें मनाऊं नाच के दिखाऊ…., मेरा कोई न सहारा… .आदि भजन सुन कर मित्र को भाव विभोर कर दिया।
बिहार के आद्योपांत भजन डॉ. रेशमी शर्मा ने राम भी मिलेंगे हनुमान भी लाएंगे…, सब तुमो नाचो वो वाला है हम बाराती बाबा बनने वाला है…, आ जाओ नीले घोड़े पर चढ़े के…, मेरा श्याम प्रिय है….आदि भजन सुना कर पूरे साझेदार साध्य को डेस्टिनेशन डांस करने पर दिया।
इसके बाद टीवी सीरीज के कलाकार मनोज शर्मा ने अपने निराले अंदाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया, इसके बाद उन्होंने कजरारे तेरे मोटे-मोटे नैन…, मिट जाऊंगी श्याम तेरे मटकन पे……, शिष्य फरमाइश मनोज शर्मा द्वारा शिव तांडव का पाठ किया गया। वहीं आगरा से आए राजा सांवरिया ने कई भजन सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।
इसके बाद श्री श्याम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष दीपांशु गुप्ता, सचिव संतोष तिवारी, समिति के अध्यक्ष सोमनाथ तोमर, केशव कालरा, साहिल गुप्ता, अभय यादव, आयुष सक्सेना, लव मिश्रा, समीर शर्मा, अनिरुद्ध वर्मा आदि आरती की और भक्त को प्रसाद पिटाई।
इस संगीतकार पर सुरेश चंद्र बैसाखनू बी, अशोक गुप्ता वैलेंटाइन, आशुतोष तिवारी पत्रकार, विजय मिश्रा आर.बी. प्लो, मनीष तापेड़िया, भोले तिवारी, दिलीप, सचिन मिश्रा आर.बी. प्लो फर्रुखाबाद, राहुल, सत्यन गुप्ता, संजय खन्ना, अमरीश मिश्रा, डॉ. जनार्दन, स्कॉर्पियो गुप्ता आदि मौजूद रहे।