
कोटा से मयूर सोनी की रिपोर्ट
खुद के अपहरण की साजिश रचने वाली छात्रा सनसनी के झूठी कहानी फैलाकर अपने दोस्तों के साथ गायब मध्य प्रदेश शिवपुरी की छात्रा काव्य धाकड़ को पुलिस ने इंदौर से दस्तयाब कर लिया गया, काव्या इंदौर में अपनी एक सहेली के यहां रह रही थी, इंदौर पुलिस से जानकारी मिलने के बाद कोटा पुलिस उसको लाने के लिए इंदौर रवाना हो गई थी, काव्या और उसके दोस्त हर्षित को इंदौर में देवगुराडिया के पास रहने वाली उसकी सहेली के यहां से दस्तयाब किया, काव्या के अपहरण की झूठी कहानी व्हाट्सएप के माध्यम से काव्य के हाथ पैर बंधे हुए फोटो भेजा गया, 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी, इस मामले की जब पुलिस ने जान शुरू की तो सामने आया कि झूठ अपहरण की बात फैला कर, उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर यह साजिश रची थी,
[yop_poll id="10"]