A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024बिहार

5 अप्रैल 2024 लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर गया संसदीय क्षेत्र एव औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के ओयेसे कर्मी जो गया में कार्यरत हैं और उन्हें चुनाव कार्य में लगाया गया है ओयशे सभी चुनाव में लगे कर्मियो को पोस्टल बैलेट से मतदान करवाया जाएगा।

समाहरणालय गया
(मीडिया कोषांग)

गया, 05 अप्रैल 2024, लोकसभा आम निर्वाच 2024 के अवसर पर गया संसदीय क्षेत्र एव औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के वैसे कर्मी जो गया में कार्यरत हैं और उन्हें चुनाव कार्य मे लगाया गया है। वैसे सभी चुनाव में लगे कर्मियों को पोस्टल वैलेट से मतदान करवाया जाएगा। उक्त परिप्रेक्ष्य में आज ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने ज़िला स्कूल एव हरिदास सेमनरी विद्यालय में बनाये गए फैसिलिटेशन सेंटर में मतदान करेंगे।
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि वैसे चुनाव कर्मी जो प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त करने के समय पूर्ण रूप से “प्रपत्र 12” को भरे होंगे, केवल उन्हीं चुनाव कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण जो 08, 09 एव 10 अप्रैल अवधि में फैसिलिटेशन सेंटर में पोस्टल वैलेट से मतदान कर सकेंगे।
मतदान कर्मियों द्वारा पूर्ण रूप से “प्रपत्र 12” के लगभग 11000 फार्म जमा हुए हैं जिन्हें उक्त तिथि में प्रशिक्षण के दौरान डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।
गया संसदीय क्षेत्र के 7305 चुनाव कर्मियों को ज़िला स्कूल में तथा औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के 3595 चुनाव कर्मियों को हरिदास सेमनरी विद्यालय में मतदान करवाया जाएगा।
ज़िला स्कूल में टेंट पंडाल लगाया गया है। बैरिकेडिंग भी करवायी गयी है। यहां कुल 6 बूथ बनाये गए है। कुल 06 वैलेट बॉक्स भी रखे जाएंगे। उसी प्रकार हरिदास सेमनरी स्कूल में कुल 03 बूथ बनाये जाएंगे एव 03 बैलेट बॉक्स रखे जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि बैरिकेडिंग को और आगे तक बनवाये। टॉयलेट की पूरी व्यवस्था रखे। जार का ठंडा पानी पर्याप्त रखवाने को कहा। साथ ही रौशनी की भी पूरी व्यवस्था करवाने को कहा।
डीएम ने कहा कि मतदान कर्मियों को मोबाइल फ़ोन जमा करवाने के लिए व्यवस्था करवाने को कहा ताकि मतदान करने के दौरान वो अपना फ़ोन जमा करके ही जा सके।
वीडियोग्राफी एव सीसीटीवी की पूरी व्यवस्था रखे। कोई गोपनीयता भंग नही हो साथ ही विधि व्यवस्था पूरा बना रहे इसे अनुमंडल पदाधिकारी एव अपर पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करवाये।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, वरीय उप समाहर्ता राजीव रौशन, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला योजना पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर गया बिहार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

Back to top button
error: Content is protected !!