

संपादक : अमनदीप सिंह मनी भाटिया मोहली
चंडीगढ़। जिला क्राइम सेल की टीम ने सब इंस्पेक्टर सपिंद्र सिंह की अगुवाई में सेक्टर-25 क्रीमेशन ग्राउंड के पास से तुषार उर्फ सनी को पिस्तौल और कारतूस के साथ पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जीएमसीएच-32 में सफाई कर्मचारी काम करता है। कुछ दिन पहले ही मुजफ्फरनगर से पिस्टल खरीदकर लाया था। पुलिस पता कर रही है कि वह पिस्तौल किसी वारदात को अंजाम देने के लिए लाया था या आगे किसी को सप्लाई करनी थी पुलिस जल्द ही इसका खुलासा करेगी
[yop_poll id="10"]