[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

Chandigarh news

चंडीगढ़ पुलिस ने रिंकू को बेड करेक्टर घोषित

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

चंडीगढ़ के रिंकू की फाइल फोटो

: अमनदीप सिंह मनी भाटिया मोहली

डडूमाजरा के रिंकू ने बी की थी फायरिंग पुलिस ने हत्या और आर्म एक्ट की प्रयास के तहत मामला किया दर्ज चंडीगढ़ पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है आरोपी रिंकू सूत्रों की मानें तो कुछ बड़े नेताओं की शरण में वह शहर में घूम रहा है दूसरी तरफ चंडीगढ़ पुलिस ने रिंकू को बेड करेक्टर घोषित करने के लिए एसपी कवरदीप कौर ने हरी झंडी दे दी है और नोनी 24 फरवरी को ने आईपीएस 3347 और आर्म रिंकू व लड्डू कर लिया हैं बीच एक साल आ रही थी फरवरी को में फायरिंग आपराधिक के बयानों पर

 

मालवा पुलिस की धारा एक्ट के तहत पर मुकदमा दर्ज नोनी और रिंकू के से रंजीश चली जिसे लेकर 22 उनके बीच आपस हुई रिंकू पर कहीं मामले दर्ज है वह आसपास के इलाकों में अपनी कैरेक्टर के नाम से मशहूर है वह आसपास के इलाकों में की प्लानिंग बनाई

 

काफी बदनाम है

 

पुरानी रंजीश का मामला

 

डडूमजरा के सौरभ उर्फ नोनी और रिंकू ओर उसके साथी लड्डू के खिलाफ बयान दिए थे नोनी ने बतीया कि रिंकू और उसकी रंजीश 1 साल से चल रही है रिंकू ने उसके खिलाफ कई झूठे मुकदमे दर्ज करवा 22 फरवरी को रिंकू ने उसके दोस्त बिल्लू को फोन कर धमकाया था कि नोनी को समझा दे नहीं तो हम उसे मार देंगे रात करीब 9:30 बजे वह अपने दोस्त साहिल वह बिल्लू के साथ अपने घर के पास खड़ा था तभी लाल रंग की एक्टिवा आई जिससे लड्डू चल रहा था और रिंकू पीछे बैठा था वहीं उन्होंने धमकाया कि हमारे आसपास भी वह कहीं दिखाई ना दे इसके बाद नोनी और उसके साथियों ने रिंकू को खत्म करने

 

24 फरवरी को हुई फायरिंग की वारदात की फोटो

 

रिंकू की प्रॉपर्टी की डिटेल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौपी

 

सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी रिंकू की प्रॉपर्टी की डिटेल निकलवा चुकी है और उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेज दिया है जांच चल रही है कि रिंकू ने कुछ सालों में करोड़ों की प्रॉपर्टी कैसे बनाई और कहां से आई इसकी जांच चल रही है जैसे ही कुछ पता लगेगा तो आगे डिपार्टमेंट इस पर कार्रवाई करेगी और प्रॉपर्टी सेल भी कर सकती है सूत्रों के अनुसार पता लगा है कि रिंकू ने लोगों को डरा धमका कर प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई है और रिंकू क्या काम करता है उसकी भी जांच जारी है रिंकू की बैंक डिटेल उसके परिवार वालों की बैंक डिटेल की पुलिस जांच कर रही है

[yop_poll id="10"]

AMANDEEP SINGH BHATIA PATIALA PUNJAB

Yfi india news President of all India media association (AIMA) DISTRICT PATIALA YouTube channel.YFI INDIA NEWS FACEBOOK. YFI INDIA KHABRNAMA FACEBOOK. MANI RAJPUT WHATSAPP NUMBER.+919153520001 Social worker
Back to top button
error: Content is protected !!