A2Z सभी खबर सभी जिले कीगरियाबंदछत्तीसगढ़

तेतलखुटी में आयोजित श्री मद भागवत कथा के तृतीय दिवस पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

गरियाबंद मैनपुर विकासखंड के धर्म नगरी ग्राम तेतलखुटी में समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित श्री मद भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ के तृतय दिवस में आचार्य श्री पंडित युवराज पांडे जी के मुखारविंद श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने भक्तों का जन सैलाब हजारों की संख्या में जुड़ा हुआ था। पंडाल के चारों ओर हरिराम के नाम गूंज रहे थे। सभी भक्त भगवान की भक्ति में ली हो गए। श्री युवराज पांडे जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा अमृत का रसपान करने हेतु आसपास क्षेत्र एवं दूर से भी श्रद्धालु कथा का रसपान करने पहुंचे हुए थे। साथी बिंद्रा नवागढ़ के विधायक माननीय श्री जनक ध्रुव भी श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने पहुंचे श्री जनक ध्रुव जी आचार्य युवराज पांडे जी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया एवं भगवान के शरण में माथा टेक क्षेत्र के सुख शांति हेतु कामना किए। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह आयोजक समस्त ग्राम वासियों द्वारा कथा में पहुंचे भक्तजन श्रद्धालु के लिए प्रसाद के रूप में विशाल भंडारा की व्यवस्था रखी गई है। इस धाम यज्ञ के मुख्य यजमान श्री तपेश्वर ठाकुर एवं उनकी धर्मपत्नी नंद कुमारी ठाकुर जी हैं।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!