कुशीनगर / सुकरौली बाजार , नगर पंचायत सुकरौली में बजरंग दल ने रामनवमी की उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, शुरुआत नगर पंचायत सुकरौली वार्ड न० 02 श्रीराम जानकी नगर से जोल्हनिया होते हुए वापस सुकरौली वार्ड नंबर 5 सरदार पटेल नगर होते हुए सेमरी महेशपुर, नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के पास से महादनपुर सिहुलिया होते हुए पैकौली से निकलते हुए बंचरा देवी मंदिर परिसर के पास बंचरा जगदीशपुर पर जाकर समापन हुआ | कार्यक्रम की अध्यक्षता अष्टभुजा श्रीवास्तव उर्फ़ कान्हा ने की और उनके साथ दीपक जायसवाल उर्फ़ कृष्णा , दीपक मौर्य ,अंबेश यादव ,संदीप यादव ,आकाश सिंह ,विवेक पाठक ,शैलेश गुप्ता ,अभिषेक मद्धेशिया ,रणजीत सिंह आदि सैकड़ो बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस शोभा यात्रा को सफल बनाया, जहा जहा शोभा यात्रा निकली वहा पर भी लोगो ने भी शोभा यात्रा में बहुत ही आनंद से भाग लिया और इस शोभा यात्रा को सफल बनाया |
2,511 Less than a minute