जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 4 फरवरी 2025 नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जाबो- मतदाता जागरूकता के तहत तीनों नगरी निकायों गौरेला पेंड्रा एवं मरवाही के सभी वार्डों में ईव्हीएम का प्रदर्शन के साथ ही विभिन्न पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगरी निकाय पेंड्रा की वार्ड क्रमांक 13 सारथी मोहल्ला एवं 14 भर्रापारा चौक पेंड्रा में, गौरेला के वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 मे प्राथमिक शाला बाधामूड़ा में और मरवाही वार्ड क्रमांक 13 में मां नागेश्वरी बिहार कुंम्हारी एवं वार्ड क्रमांक 14 में पंडरीपानी कुम्हारी में ईव्हीएम का डेमो प्रदर्शन कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
इसी तरह ग्राम पंचायत सिवनी , खोडरी एवं ठेगाडांड़ सहित विभिन्न ग्रामों में आजीविका मिशन की स्व-सहायता समूहों द्वारा रंगोली एवं मतदान शपथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।