[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024मध्यप्रदेश

विदिशा के 11 लाख 06 हजार 123 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

11 लाख 06 हजार 123 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि मतदान तिथि 7 मई को विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं क्रमशः विदिशा, बासौदा, कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद में दर्ज कुल 11 लाख 06 हजार 123 मतदाता लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में पांच लाख 76 हजार 483 पुरूष एवं पांच लाख 29 हजार 612 महिला मतदाताओं के अलावा 28 अन्य मतदाता शामिल है।
लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा अंतर्गत आने वाली विदिशा विधानसभा में कुल 228674 तथा बासौदा में 213894 मतदाता मतदान करंेगे। जबकि लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 05 सागर अंतर्गत आने वाली विधानसभाएं क्रमशः कुरवाई में 237056, सिरोंज में 224090 तथा शमशाबाद विधानसभा में 202409 मतदाता दर्ज हैं।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!