
तीसरी आंख के साथ ही राजनीतिक दलों के लोग लगे हैं सुरक्षा में
सुमेरपुर हमीरपुर। मतदान के बाद शाम 6:50 बजे तक नवीन गल्ला मंडी में वापस लौटी पोलिंग पार्टियों के आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। प्रपत्र आदि तैयार करके पीठासीन अधिकारियों ने तड़के करीब 5:00 बजे तक ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा कराई। इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सील करके अर्धसैनिक बलों के हवाले किया गया। स्ट्रांगरूमों की निगरानी कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरी आंख के साथ दलीय कार्यकर्ता भी कर रहे हैं। मंगलवार को दोपहर में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नवीन गल्ला मंडी का दौरा करके स्ट्रांगरूमों का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था को परखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सोमवार को मतदान के बाद कस्बे से पहले पोलिंग पार्टियों शाम 6:50 पर नवीन गल्ला मंडी पहुंची। इसके बाद रात 12:00 तक पोलिंग पार्टियों के नवीन गल्ला मंडी पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। वापस आने पर पीठासीन अधिकारियों ने प्रपत्र आदि तैयार करके ईवीएम जमा करने का कार्य शुरू किया। तड़के करीब 5:00 बजे तक ईवीएम के साथ प्रपत्र जमा कराए गए। इसके बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों व प्रेक्षक की मौजूदगी में स्ट्रांग रूमों को सील करके सुरक्षा का जिम्मा सीमा सुरक्षा बल के जवानों को सौंपा गया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों के अलावा स्ट्रांगरूमों की पहरेदारी सीसीटीवी कैमरा के साथ सपा, बसपा व भाजपा के कार्यकर्ता भी मंडी में मौजूद रहकर कर रहे हैं। मंगलवार को दोपहर जिलाधिकारी राहुल पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने गल्ला मंडी पहुंचकर हमीरपुर एवं राठ विधानसभा के लिए अलग-अलग बनाए गए स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया और सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीओ सदर राजेश कमल, मौदहा सीओ श्रेयश त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद रहे।