बालू घाट पर खान निरीक्षक ने पुलिस के साथ मारा छापा, 2 ओवर लोड वाहन पकड़े,खनन निर्धारित स्थल पर होने की भेजी रिपोर्ट,
कौशाम्बी जिले के मंझनपुर तहसील के यमुनापुर बालू घाट पर खान निरीक्षक एवम महेवा घाट थाना पुलिस ने छापेमारी की है। खान निरीक्षक को जांच के दौरान घाट पर 2 ओवर लोड बालू के वाहन खड़े हुए मिले। जिन्हें पकड़ कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। अफसरों ने इसके अलावा घाट पर खनन में अनियमितता नही पाए जाने की रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी है।
महेवा घाट थाना पुलिस थाना प्रभारी चंद्र भूषण मौर्य व खान निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह सुबह यमुनापुर यमुना नदी मोरंग पर पहुंचे। अफसरों को घाट पर आवंटित पट्टा धारक द्वारा अनियमित खनन की शिकायत मिली थी। अधिकारियों ने खान पर स्थलीय निरीक्षण किया। खान निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह ने बताया, जांच के दौरान उन्हें 16/11, 16/14 गाता संख्या में 25 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खनन नियमो के अनुरूप मिला। सीसीटीवी कैमरे एवम सीसीटीवी कैमरे तौल के स्थल पर सुचारू रूप से चलते हुए मिले। जांच के दौरान अफसरों को घाट में 2 बालू लदे ओवर लोड वाहन मि
ले।