कौशाम्बी जिले में सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई,युवक की मौत से परिज
मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के रक्सौली गांव का है जहा के निवासी तिलक का बेटा राजू दिवाकर(28)शुक्रवार को करारी कोतवाली के पिपरकुड़ी गांव में अपनी बुआ के यहां से कार्यक्रम करके रात को वापस लौट रहा था,वह जैसी ही पुनवार गांव के समीप पहुँचा तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।वही गस्त कर रही पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी रेफर कर दिया था, जिसकी गुरुवार सुबह मौत हो गई।
मृतक राजू की शादी आठ साल पहले सरायअकिल कोतवाली के रक्सराई गांव की बबुली देवी के साथ हुई थी, इनके दो बेटी और एक बेटा है।इस घटना से परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजो