
मतदान के साथ पौधे लगाकर लोकतंत्र एवं जलवायु संरक्षण का लिया संकल्प
ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत प्रतापगढ़ जिले में मतदान के साथ ही मतदाताओं द्वारा रोपित किए गए फलदार एवं छायादार पौधे।
आज 25 मई को लोक सभा चुनाव 2024 के लोकतंत्र के महापर्व को यादगार बनाने और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु एक हजार से अधिक बूथों को ग्रीन बूथ बनाने के उद्देश्य से पर्यावरण सेना द्वारा संचालित ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से मतदान के बाद मतदाताओं द्वारा 10 हजार से अधिक आम,जामुन एवं अमरूद सहित अन्य प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर हरित मतदान की अवधारणा को साकार किया गया।ग्रीन वोटिंग अभियान में शामिल युवा मतदाताओं (पहली बार मतदाता बने युवाओं) का विशेष हरित स्वागत किया गया और इस अवसर पर मतदाताओं ने पौधे रोपित कर उन्हें बचाने का संकल्प लिया।आज विश्वनाथगंज विधान सभा के अंतर्गत पूरे खरगराय बूथ पर ग्रीन वोटिंग अभियान के संचालक एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय ने पहुंच कर पहले मतदान किया और युवा मतदाताओं के साथ पौधारोपण की शुरुआत किया।पर्यावरण सेना और जिला प्रशासन के इस अनोखी पहल की लोगों द्वारा सराहना करते हुए रोपित पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया।लोगों का कहना है कि जहां एक ओर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए देश के मतदाता उत्साहित हैं वहीं धरती को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए भी मानव समाज को समय रहते जागना होगा।इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व शुरू किया गया ग्रीन वोटिंग अभियान आज समय की जरूरत बन गया है।धरती पर पेड़ों की कमी से जहां ग्लोबल वार्मिंग की समस्या जटिल होती जा रही है और तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है वही जलवायु परिवर्तन जैसी भयानक समस्या से धरती पर जीवन संकट में है।इस समस्या का समाधान सिर्फ वृक्षारोपण और पेड़ों का संरक्षण है।जिसके लिए पर्यावरण सेना पूरी दुनिया को जगाने में लगी है।उन्होंने कहा कि ग्रीन वोटिंग अभियान से युवाओं में अपने राष्ट्र के साथ ही पूरी दुनिया के रक्षा के प्रति संकल्प का भाव बढ़ रहा है और पर्यावरण को बचाने में लोग आगे आ रहे हैं।इस मौके पर युवा मतदाताओं में शुभम तिवारी,नमन कुमार तिवारी,मुकेश पटेल,सुमन यादव,विजय कुमार,धनंजय कुमार तिवारी,डिंपल सरोज,सरोज देवी एवं ग्राम प्रधान राज कुमार सरोज मौजूद रहे।