A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़
Trending

जिले की फर्नेस में दूसरी बार हुआ बड़ा हादसा

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

जिले की फर्नेस में दूसरी बार हुआ बड़ा हादसा

 

  • अलीगढ़ जिले में फर्नेस व रोलिंग मिल उद्योग दशकों पुराना है । जिनमें अक्सर सुरक्षा व मानकों की अनदेखी करने के सवाल खड़े होते रहते हैं । तालानगरी की फर्नेस फैक्टरी में बायलर फटने की यह पहली घटना नहीं है । करीब एक दशक पहले इगलास क्षेत्र की फर्नेस में ऐसी ही दुर्घटना हुई थी , जिसमें दस लोगों की जान गई थी । अपने जिले में रोलिंग यानि सरिया , चादर – गाटर आदि बनाने वाले फर्नेस और कारखानों की बात करें तो वर्तमान में पांच इकाइयां संचालित हैं । जिनमें एक तालानगरी , एक चंडौस , एक बौर , एक साधू आश्रम और एक इगलास में है । वहीं तीन बड़ी फर्नेस हैं , जिनमें एक तालानगरी , एक इगलास व एक बौनेर पर है । इसके अलावा पड़ोसी जिले हाथरस के सासनी में भी एक फर्नेश व रोलिंग मिल है । एक दशक पहले तक अपने जिले में रोलिंग फर्नेस की संख्या एक दर्जन के करीब थी । यह कारोबार हाईरिस्क कैटेगरी का है । जिसमें अक्सर सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े होते रहते हैं । आग के मुहाने पर काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के हालात खुद देखे जा सकते हैं । फर्नेस में कबाड़ गलाने की भट्टी के तापमान का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह किसी भी लोहे को पानी की तरह गलाती है । जिससे लोहे की सिल्ली बनती है । जानकार कहते हैं कि अगर कर्मचारी सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें तो जान बचाई जा सकती है । इधर पुरानी दुर्घटना की बात करें तो वह एक दशक पहले इगलास क्षेत्र की है । शुक्रवार को फिर उसी तरह की घटना हुई है ।
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!