– ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय हरियाणा शिक्षा बोर्ड में बनाए गए स्ट्रांग रूम
– स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट
भिवानी, 26 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी नरेश नरवाल ने जिला की चारों विधानसभाओं भिवानी, लोहारू, तोशाम व बवानी खेड़ा की ईवीएम और वीवीपीपेट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय हरियाणा शिक्षा बोर्ड विद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाए हैं। इन स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरवाल ने बताया कि
हरियाणा में शनिवार को मतदान होने के बाद जिला की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए कुल चार स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही स्ट्रॉन्ग रूम तैयार किए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे और कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरों से नजर रहेगी।
उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर हैंडबुक 2023, अध्याय 13.54.9 के निर्देशों के अनुपालन में मतगणना केंद्र पर मतदान वाले ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए निम्नलिखित अधिकारियों को नामित किया है।
54-लोहारू विधानसभा के स्ट्रांग रूम के लिए लोहारू के तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
57- भिवानी विधानसभा के स्ट्रांग रूम के लिए भिवानी के तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार से 59-बवानी खेड़ा (एससी)
विधानसभा के स्ट्रांग रूम के लिए बवानी खेड़ा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। 58- तोशाम विधानसभा के स्ट्रांग रूम के लिए तोशाम के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इन सभी अधिकारियों को स्ट्रांग रूम के लॉक-2 की सभी चाबियाँ रखने की जिम्मेदारी होगी जबकि लॉक-1 की सभी चाबियाँ निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार संबंधित एआरओ के पास रखी जाएंगी।
2,502 1 minute read