लोकसभा चुनाव के सातों चरणों में बेरोजगारी निर्णायक फैक्टर है _ कॉंग्रेस
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, उदय शंकर पालित, बलिराम शर्मा, विनोद उपाध्याय, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, श्रीकांत शर्मा, राम प्रवेश सिंह आदि ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के शुरू होने के कुछ दिनों पहले तथा चुनाव के दौरान देश के कई प्रमुख सर्वे करने वाले संस्थानों के सर्वेक्षण में बेरोजगारी एक निर्णायक फैक्टर के रूप में सामने आ रही है।
नेताओं ने कहा कि ऐसे में यह आश्चर्य का विषय है कि भाजपा ने अपने चुनावी अभियान या अपने घोषणापत्र में इस मुद्दे पर बात करने की भी जरूरत नहीं समझी, तो दुसरी ओर कॉंग्रेस सहित इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दालों ने बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा मानने हुए इसे समाप्त करने के उपाय हेतु अपने चुनावी प्रचार तथा घोषणापत्र में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली 30 लाख पदों को भरने तथा देशभर के बेरोजगार युवाओं को 8500 रुपया प्रतिमाह देने की घोषणा की है।
नेताओं ने कहा देश के गृहमंत्री अमित साह ने बेरोजगारी जैस प्रमुख चुनावी मुद्दा पर दिए गए साक्षात्कार में कहा कि 130 करोड़ की आबादी में किसी भी सरकार के लिए सरकारी नौकरियां, या रोजगार देना सम्भव है, जबकि मोदी सरकार पहली बार 2014 में सत्तासीन होने से पहले देश के 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया है, लेकिन दस साल के शासनकाल में प्रति वर्ष दो लाख भी नौकरी नहीं दिया।
नेताओं ने कहा कि अंत तो तब हुआ जब कोरोना महामारी के दौरान देश के 1 लाख 50 हजार सेना के लिए चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र देने के बजाय सेना में भी चार वर्षो के लिए अग्निपथ योजना शुरू करने से देश के छात्र युवाओ में भारी आक्रोश है।
नेताओं ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में विगत कुछ वर्षो में कई बार छात्र नौजवान की हिंसा भी भड़की है , जब नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार पेपर लीक और सरकारी भर्ती को अचानक रद्द करने के विरोध में सड़कों पर उतर आए थे। बढ़ाती बेरोजगारी को लेकर युवाओ में गुस्सा उबल रहा है।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज