
भाजपा ने उड़ीसा की 21 में से 20 लोकसभा सीटे जीती
भारतीय जनता पार्टी ने उड़ीसा में लोकसभा की कुल 21 सीटों में से 20 पर जीत हासिल कर सतारुड बीजू जनता दल का लोकसभा चुनाव में सुपरा साफ कर दिया है, प्रदेश में कांग्रेस ने एक सीट जीती है भारत निर्वाचन आयोग ने इसकी जानकारी दी आयोग के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार सप्त गिरी ऊलका ने प्रदेश की कोरा पुट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को बरकरार रखा है केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर लोकसभा सीट पर एक लाख 19836 मतों से जीत दर्ज की, बरगड़ लोकसभा प्रदीप पुरोहित, सुंदरगढ़ लोकसभा से जूएल ऊराम, संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान, क्योंझर से अनंत नायक, मयूर भंज से नव चरण माझी, बालेश्वर से प्रताप चंद्र सारंगी, भद्रक से अभिमन्यु सेटी, जाजपुर रविंद्र नारायण बेहरा, ढिंकानाल से रुद्र नारायण पानी, बलागीर से संगीता कुमार शिंगदेव, काला हांडी से मालविका देवी, नवरंगपुर से बल भद्र माजी, कधमाल से सु कांत कुमार पानीग्राई, कटक से भाक्त हरि मेहताब, केंद्र पड़ा से वैजंत पंडा, जगत सिंगपुर से विभू प्रत्रराई, पूरी से सबीतप।त्रों , भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी, आसका से अनिता शुभ दर्शनी, ब्रहमापुर से डॉ प्रदीप पानीगरही, कोरापुट से शपतगिरी ऊलाका।