
इटवा। विभिन्न संगीन मुकदमों में गैरहाजिर चल रहे आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से जारी वारंट पर इटवा पुलिस ने सोमवार को नौ वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया।
न्यायालय से जारी वारंट के तहत एसआई पवन कुमार त्रिपाठी, गोपाल, रमाकांत सरोज की टीम ने तौफीक वार्ड नंबर 9 सुबाषनगर शाहपुर परानडीह, राजू, इस्माइल निवासी पिपरा मुर्गिहवा, रुस्तम अली निवासी कमदालालपुर, महावीर निवासी सरपोका, जमील, लालू यादव, पापा निवासी सुहेलवा, राधेश्याम निवासी रमवापुर सीर सभी थाना इटवा को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। इस संबंध में एसओ संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि यह सभी आरोपी न्यायालय में चल रहे विभिन्न मुकदमों में गैरहाजिर थे। जिसके चलते इन लोगों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुआ था।