
नीली बत्ती और हुटर कैसे उतारा पुलिस ने आगे देखिए क्या हुआ।
- CM @myogiadityanath के VIP कल्चर खत्म करने के आदेश के क्रम में कल 2 पुलिसकर्मियों ने किसी गाड़ी की नीली बत्ती और हूटर हटाया था जिसको मीडिया द्वारा किसी काल्पनिक IAS अधिकारी दिव्या सिंह की गाड़ी का बता दिया गया, सच ये है की दिव्या सिंह नाम की कोई IAS उत्तर प्रदेश में है ही नही और बाराबंकी में सिर्फ 3 IAS पोस्टेड है DM, CDO और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट R जगत साई।
आज मीडिया ने फिर गलत खबर फैलाई की उन सिपाहियों का तबादला हो गया है सच ये है की SP दिनेश कुमार सिंह ने जिन 2 पुलिस कर्मीयों के तबादले किए है जिनका इस प्रकरण से कोई ताल्लुक नहीं है ये वो सिपाही नही हुआ जिनकी कल पटेल तिराहे पर ड्यूटी थी।