राज्य के वित्तमंत्री अजित पवार ने स्वास्थ्य सेवाओ को लेकर बड़ी घोषणा की है। श्री पवार ने राज्य मे डॉक्टरो की संख्या बढ़ाने ,नए कॉलेजो की स्थापना करने, की घोषणा की है। श्री पवार ने कहा कि विदर्भ के भंडारा, बुलढाणा, गढचिरोली, वर्धा,वाशिम, और अमरावती के जिलो मे 100सीटो और 400 बिस्तरो के नए मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी दे दी है। बुलढाणा मे नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की घोषणा राज्य सरकार ने किया है।
2,501 Less than a minute