
शासकीय महाविद्यालय कसडोल में एक पेड़ मां के नाम पर हुआ पौधा रोपण
रिपोर्ट प्रशान्त पटेल
वन मंडल बलौदा बाजार के अंतर्गत वन परिक्षेत्र सोनाखान के द्वारा वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वधान में *एक पेड़ मां के नाम* पर पौधारोपण का कार्यक्रम दिनांक 11.7.2024 को स्वर्गीय दौलत राम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया।
उपरोक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, समाज सेवी, पत्रकार, वरिष्ठ गणमान्य नागरिक, वन मंडल के अधिकारी/ कर्मचारी आदि के साथ महाविद्यालय से प्राचार्य डॉ. खुर्शीद खान, प्राध्यापक श्री अमृतलाल पटेल, सहायक प्राध्यापक सुश्री दीप्ति महिलांग, सहायक प्राध्यापक श्रीमती संजू लता पटेल एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी ने अपनी भागीदारी निभाई।
पौधों में जामुन, आम, गुलमोहर, नीम,कटहल आदि के फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए। एनएसएस प्रभारी विश्राम टंडन एवं एनएसएस के विद्यार्थियों रितिक, समीर, रुक्मणी आदि द्वारा वृक्षारोपण में विशेष सहयोग दिया गया।