A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

खूटा गाड़ो- हल चलाओ आंदोलन

कब्जा वाली वनभूमि पर होगा बृछा रोपण- के पी सिंह बुन्देला

1 अगस्त से 9 अगस्त तक की तैयारी के संबंध मे आदिवासी दलित कांति सेना (बुंदेलखंड) सगठन सयोजक मिडीया से मुखातिब होते बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हल में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाकर 13 दिसंबर 2005 के पूर्व की कब्जे की भूमि पर अपना अधिकार कायम रखेगा। आदिवासी दलित क्रांति सेना (बुंदेलखंड) के नेतृत्व में “खूंटा गाड़ो जमीन जोतो आंदोलन” चलाया जाना है!
एक साथ एक समय से पन्ना जिले में 1 अगस्त से 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस तक होगा आंदोलन- 13 दिसंबर 2005 की कब्जे की भूमि मैं हल की जुवाडी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाकर जमीन को जोतना है और अपना कब्जा सिद्ध रखेगा।
यह आंदोलन हर वर्ष जब तक चलता रहेगा जब तक हमारा अधिकार नहीं मिल जाता।
प्रमुख मांगे:-
1- बुंदेलखंड के पन्ना जिले में 2005 के पूर्व जो भी आदिवासी बनवासी वन भूमि में काबिज हैं उन्हें वन अधिकार पत्रक दिए जाएं।
2- जिन आदिवासी वनवासियों को वन भूमि पट्टा प्राप्त हो चुके हैं उन्हें अन्य समान्य किसानों की तरह सुविधाएं दी जाएं।
3-बन अधिनियम कानून मे संबोधन कर आदिवासी एवं दलितों में एकरूपता लाई जाए। आदिवासी बनवासी दलित क्रांति सेना (बुंदेलखंड) लोकतंत्र के मेला में स्वतंत्र संगठन है।
एकता ही हमारी शक्ति-
आपकी इच्छा ही हमारी शक्ति है पिछले वर्षों में शाहनगर हजारों आदिवासियों ने मिलकर जेल भरो आंदोलन किया था सफलता भी मिली कुछ गरीब आदिवासियों को उनका अधिकार भी मिला जो ना के बराबर है अनेको ज्ञापन भी सौंपे, शासन-प्रशासन को कुंभकरण की नींद से जगाने वास्ते इस वर्ष भी आंदोलन अधिक ताकत से करना होगा।


1 अगस्त से 9 अगस्त तक आदिवासी दलित क्रांति सेना द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन एवं आदिवासियों, दलित अन्य समाज को वन अधिकार कानून के अधिकार समझाएं जाएंगे।
पिछले वर्ष तहसील स्तर पर ज्ञापन दिए गए थे इस वर्ष जिले में कलेक्टर पन्ना के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को एक साथ ज्ञापन दिया जाएगा इसकी सूचना आपको प्रथक से भेजी जाएगी।
खूटा गाडो हल चलाओ अदोलन के दोरान कब्जा वाली खेत की मेड मे बृछा रोपण अभियान भी चलाया जाना तय हुआ है। अदोलन के दौरान 1001 फल दार बृझ लगाए जाएगे।

Back to top button
error: Content is protected !!