
अयोध्या
जिले के महराज गंज थाना क्षेत्र में स्थित सरायरासी गांव में दबंग लोगों द्वारा रास्ता बंद किए जाने जाने का मामला सामने आया है।जिसको लेकर गांव की निषाद व एससी समुदाय के सैकड़ो महिलाओं व पुरुषो ने सदर तहसील को घेर कर धरना प्रदर्शन किया।उनका आरोप है कि कई बार हो चुका है धरना प्रदर्शन, जिला प्रशासन रास्ता नहीं खुलवा पाया।पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा चौधरी ने रास्ता खुलवाने की मांग की। निषाद व ठाकुरों के बीच पूर्व में मारपीट के कारण ठाकुरों ने रास्ता बंद कर दिया।वही पुश्तैनी रास्ते की जमीन को ठाकुरों की बताई जा रहीहै।अब देखना यह है। कि प्रशासन ठाकुरों की पुश्तैनी जमीन में रास्ता प्रदर्शन कारियो को किसी तरह से दिला पाती है।या नहीं यह भी एक यक्ष सवाल है।[/video]
[yop_poll id="10"]