A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा आज दिनांक 15.07.2024 को चंदौती थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडी नवादा TOP का शुभारंभ किया गया

*वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा आज दिनांक 15.07.2024 को चंदौती थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडी नवादा TOP का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, गया, पुलिस उपाधीक्षक(वि०व्य०), थानाध्यक्ष चंदौती एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी मौजूद रहे।*
उक्त TOP में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं बल डायल 112 की मोटरसाइकिल ERV के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे तथा अपने क्षेत्र में Emergency Response देंगे तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। साथ ही Know Your People & Know Your Police अभियान के तहत आम जनों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे, आसूचना संकलित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे तथा TOP क्षेत्र के घरों में रहने वालों का सत्यापन /सर्वे करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक दिन अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देते हुए अपने क्षेत्र में दिवा/संध्या/रात्रि गश्ती, अवैध शराब एवं खनन कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों/जुआ खेले जाने वाले स्थानों/जुआरियों के गिरफ्तारी में सहयोग एवं वारंट/कुर्की का निष्पादन भी करेंगे।

 

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Back to top button
error: Content is protected !!