A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

उप जिला चिकित्सालय की घोषणा होने पर विधायक का चिकित्सा अधिकारियों ने किया सम्मान। 500 ग्रामीणों को मिलेगा इसका लाभ स्थान डग जिला झालावाड़ राजस्थान रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम डग, राज्य की भजनलाल सरकार के प्रथम पूर्ण बजट में डग कस्बे को मिली सौगात के तहत कस्बे में उप जिला चिकित्सालय घोषित होने पर कस्बे वासी एवं चिकित्सा कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कस्बे में उप जिला चिकित्सालय की घोषणा होने के उपरांत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ,जहां उन्हें माल्यार्पण कर साफा बांधकर उनका आभार प्रकट किया तथा उनके आगमन पर चिकित्सालय परिसर में आतिशबाजी कर खुशी प्रकट की गई। ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ विकास जैन ने बताया कि राज्य सरकार के पूर्ण बजट में कस्बे में उप जिला चिकित्सालय घोषित किया गया जिसके तहत राज्य सरकार ने 16 बीघा भूमि का आवंटन किया तथा 40 करोड़ की लागत से कस्बे में 150 बेड का उप जिला चिकित्सालय निर्मित होगा, जिससे क्षेत्र के लगभग 500 गांव के ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधाओं का त्वरित लाभ मिलेगा सी एच सी भवन आने वाले समय में ट्रॉमा सेंटर में परिवर्तित कर दिया जाएगा जिससे क्षेत्र के हड्डी रोग से ग्रसित मरीजों को जिला चिकित्सालय नहीं जाना पड़ेगा तथा उनका इलाज व ओपरेशन यहीं होगे, सम्मान समारोह में पूर्व सरपंच रतनलाल राठौड़,दिनेश अग्रवाल, तूफान सिंह, बद्री लाल सोनी, मोहन भावसार, नारायण सिंह नेताजी, डॉ सलमान, डॉ दिपक व्यास,सूर्य प्रकाश शर्मा, प्रेम प्रेमी, जमील भाई, तूफान सिंह मंगवालिया, बनेसिंह देवगढ़, बापू सिंह पटेल, शंकर लाल वर्मा, शिखर धारीवाल, सरदार सिंह गुनाई, लक्ष्मण सिंह, किशोर राजगुरु सहित चिकित्सा कर्मी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। *बरसों से डग चिकित्सालय डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहा।* सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डग में लगभग 12 चिकित्सकों के पद हैं जिसमें से सर्जरी, फिजिशियन एमडी, शिशु रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ,महिला चिकित्सक, रेडियोलॉजिस्ट, सोनोग्राफी, सहित कई पद आज तक नहीं भरे गए हैं जो वर्षों से रिक्त चल रहे हैं ऐसे में डग चिकित्सालय केवल दो डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है जबकि रोजाना 400 से 500 मरीजों की ओपीडी डग चिकित्सालय की है इसके बावजूद भी चिकित्सालय चिकित्सकों की कमी से वर्षों से जूझ रहा है जिस पर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है । लोगों का कहना है कि उप जिला चिकित्सालय बन रहा है अच्छी बात है मगर उसमें भी डॉक्टर के पद यदि नहीं भरे गए तो इस उप जिला चिकित्सालय का कोई औचित्य और लाभ क्षेत्र को नहीं मिलने वाला है। वर्तमान में शिशु रोग, महिला रोग, सर्जरी एवं गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु क्षेत्र के लोगों को या तो जिला चिकित्सालय झालावाड़ या फिर समीप मध्य प्रदेश के मंदसौर, उज्जैन, इंदौर आदि अस्पतालों में अपना इलाज कराने हेतु जाना पड़ता है जिससे उनका समय और धन दोनों ही बर्बाद होता है उप जिला चिकित्सालय में यदि डॉक्टरों की टीम पर्याप्त रहती है तो आम मरीजो को उपचार मे काफी राहत मिलेगी

 

उप जिला चिकित्सालय की घोषणा होने पर विधायक का चिकित्सा अधिकारियों ने किया सम्मान।

500 ग्रामीणों को मिलेगा इसका लाभ
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान

रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम

डग, राज्य की भजनलाल सरकार के प्रथम पूर्ण बजट में डग कस्बे को मिली सौगात के तहत कस्बे में उप जिला चिकित्सालय घोषित होने पर कस्बे वासी एवं चिकित्सा कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
कस्बे में उप जिला चिकित्सालय की घोषणा होने के उपरांत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ,जहां उन्हें माल्यार्पण कर साफा बांधकर उनका आभार प्रकट किया तथा उनके आगमन पर चिकित्सालय परिसर में आतिशबाजी कर खुशी प्रकट की गई।
ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ विकास जैन ने बताया कि राज्य सरकार के पूर्ण बजट में कस्बे में उप जिला चिकित्सालय घोषित किया गया जिसके तहत राज्य सरकार ने 16 बीघा भूमि का आवंटन किया तथा 40 करोड़ की लागत से कस्बे में 150 बेड का उप जिला चिकित्सालय निर्मित होगा, जिससे क्षेत्र के लगभग 500 गांव के ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधाओं का त्वरित लाभ मिलेगा सी एच सी भवन आने वाले समय में ट्रॉमा सेंटर में परिवर्तित कर दिया जाएगा जिससे क्षेत्र के हड्डी रोग से ग्रसित मरीजों को जिला चिकित्सालय नहीं जाना पड़ेगा तथा उनका इलाज व ओपरेशन यहीं होगे,
सम्मान समारोह में पूर्व सरपंच रतनलाल राठौड़,दिनेश अग्रवाल, तूफान सिंह, बद्री लाल सोनी, मोहन भावसार, नारायण सिंह नेताजी, डॉ सलमान, डॉ दिपक व्यास,सूर्य प्रकाश शर्मा, प्रेम प्रेमी, जमील भाई, तूफान सिंह मंगवालिया, बनेसिंह देवगढ़, बापू सिंह पटेल, शंकर लाल वर्मा, शिखर धारीवाल, सरदार सिंह गुनाई, लक्ष्मण सिंह, किशोर राजगुरु सहित चिकित्सा कर्मी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • *बरसों से डग चिकित्सालय डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहा।* सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डग में लगभग 12 चिकित्सकों के पद हैं जिसमें से सर्जरी, फिजिशियन एमडी, शिशु रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ,महिला चिकित्सक, रेडियोलॉजिस्ट, सोनोग्राफी, सहित कई पद आज तक नहीं भरे गए हैं जो वर्षों से रिक्त चल रहे हैं ऐसे में डग चिकित्सालय केवल दो डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है जबकि रोजाना 400 से 500 मरीजों की ओपीडी डग चिकित्सालय की है इसके बावजूद भी चिकित्सालय चिकित्सकों की कमी से वर्षों से जूझ रहा है जिस पर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है । लोगों का कहना है कि उप जिला चिकित्सालय बन रहा है अच्छी बात है मगर उसमें भी डॉक्टर के पद यदि नहीं भरे गए तो इस उप जिला चिकित्सालय का कोई औचित्य और लाभ क्षेत्र को नहीं मिलने वाला है। वर्तमान में शिशु रोग, महिला रोग, सर्जरी एवं गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु क्षेत्र के लोगों को या तो जिला चिकित्सालय झालावाड़ या फिर समीप मध्य प्रदेश के मंदसौर, उज्जैन, इंदौर आदि अस्पतालों में अपना इलाज कराने हेतु जाना पड़ता है जिससे उनका समय और धन दोनों ही बर्बाद होता है
    उप जिला चिकित्सालय में यदि डॉक्टरों की टीम पर्याप्त रहती है तो आम मरीजो को उपचार मे काफी राहत मिलेगी
Back to top button
error: Content is protected !!