
प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, एवं अतिथि क्रीड़ा अधिकारी के रिक्त पद के लिए भर्ती
रिपोर्ट प्रशान्त पटेल
कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय रायपुर का पत्र क्रमांक 574/126/ आ उ शि/राज.स्था./ 2024 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 06/07/2024, छ.ग. शासन, उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय का पत्र क्रमांक एफ 3-54/स्था./2020/38-1, नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 20/06/2024 एवं छ. ग. शासन, उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय का पत्र क्रमांक 77/नि. स ./स./ऊ.शि./2024 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 12/07/2024 के अनुसार स्व. दौलत राम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल, जिला-बलौदा बाजार-भाटापारा(छ. ग.) में प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं क्रीड़ा अधिकारी के रिक्त पदों
के विरुद्ध अध्यापन एवं खेलकूद व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि क्रीड़ा अधिकारी हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। विस्तृत विज्ञापन संस्था के नोटिस, एवं वेबसाइट *https://www.gcdrskasdol.in/*में अपलोड किया गया है, जिससे विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है