A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

महंगापुर गुरुद्वारा के संत बाबा गुरनाम सिंह की पहल पर सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के लिए बढ़े हाँथ

महंगा पुर गुरुद्वारा की पहल

*महंगा पुर गुरुद्वारा वाले संत बाबा गुरनाम सिंह जी की जबरदस्त कार सेवा से पलिया भीरा रोड बनकर तैयार पलिया वासियों की तरफ से हमने बाबा जी का जताया आभार*
बाढ़ की विनाश लीला की वजह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई भीरा एवं पलिया रोड पर आवा गमन बंद होने के कारण आम जनमानस पलिया क्षेत्र वासियों की गंभीर समस्या को देखते हुए *महंगापुर गुरुद्वारे वाले (पलिया रत्न) बाबा श्री संत गुरनाम सिंह जी* के द्वारा कार सेवा कर क्षतिग्रस्त मार्ग को उनके हजारों कार सेवकों द्वारा की गई सेवा से रोड बनकर हुआ तैयार जिसको प्रशासन के आदेश के बाद आम जनमानस के लिए खोल दिया जाएगा! इस संकट की घड़ी में श्री बाबा जी क्षेत्र वासियों के लिए देवदूत बनकर उभरे!पलिया क्षेत्र का बच्चा-बच्चा बाबा जी की जय जयकार कर रहा है!आज हमने महंगा पुर गुरुद्वारा पहुंच कर सभी सम्मानित पलिया क्षेत्र वासियों की ओर से बाबा जी को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित कर बाबा जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और बताया कि यह क्षेत्र सदैव बाबा जी के द्वारा की गई कृपा का ऋणी रहेगा! इस अवसर पर क्षेत्र के जाने माने एवं गोल्डन फ्लावर स्कूल के एमडी जसमेल सिंह मांगत समेत तमाम संगत मौजूद रही
*आपकी सेवा में सदैव तत्पर आपका अपना रवि*

Back to top button
error: Content is protected !!