
*लूतीपहाड़ी पंचायत: विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जन शक्ति दल के बैनर तले बैठकों एवं नुक्कड़ सभाओं का दौर जारी*
कतरास (बाघमारा): विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर जन शक्ति दल के बैनर तले बैठकों एवं नुक्कड़ सभाओं का दौर जारी है। शुक्रवार 19 जुलाई को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लूतीपहाड़ी पंचायत अंतर्गत खोहाड़ पट्टी मोहल्ला में स्थानीय लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई। इससे पूर्व संगठन के अध्यक्ष सह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी *सुरज महतो* का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए। बैठक में श्री महतो लोगों की समस्या सुनी। स्थानीय लोगों ने भी संबोधित किया। लोगों ने अवाम से अपील करते हुए कहा कि इस बार *सुरज महतो* को समर्थन करते बाघमारा से रावण राज को खत्म करना है। श्री महतो ने कहा कि इसका अंत हम करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल हम लोगों द्वारा निकाला गया जनसंपर्क अभियान आज कामयाबी की राह पर है। लोगों को जगाने का हमारा छोटा सा प्रयास रंग लाया है। बाघमारा की जनता बदलाव की अंगड़ाई ले रही है। बाघमारा की जनता अत्याचारी एवं दमनकारी से तंग आ चुकी है। जनता उसके पूरे जड़ को ही कबाड़ कर फैंकने के लिए आतूर हैं। श्री महतो ने कहा कि यहां एक ऐसा दमनकारी व्यक्ति लोगों पर हावी है, जिसका नाम तो दूर अब उसका चेहरा भी देखना गंवारा नहीं है। वह इतना बड़ा एहसान फरामोश है कि जनता तो छोड़ दीजिए,जिसने उसे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपना कॅरियर बर्बाद कर लिया आज उन्हीं लोगों को आंख दिखने का काम कर रहा है। बैठक में रोजगार समेत पानी,बिजली, सड़क,साफ-सफाई समेत अन्य मुद्दों पर प्रकाश डाला। श्री महतो ने कहा कि इस बार मुझे जीत मिली तो बाघमारा की हर वह समस्या को दूर करने का प्रयास करूंगा, जिसके लिए यहां की जनता वर्षों से बाट जोह रही है। मौके पर लोगों ने हांथ उठाकर ध्वनिमत से श्री महतो को समर्थन का भरोसा दिया। युवाओं ने बाघमारा का विधायक कैसा हो, *सुरज महतो* जैसा हो के नारे लगाए।