A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना

जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना

*जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना*
*समाचार*
*सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को कम करे-कलेक्टर*
*टीएल बैठक में अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश*
सतना 19 जुलाई 2024/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में कलेक्टर रानी बाटड ने सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम मैहर विकास सिंह, एसडीएम रामनगर डॉ आरती सिंह, सीईओ प्रतिपाल बागरी, डीपीओ राजेंद्र बांगरे, सीएमएचओ एलपी तिवारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, नगर पालिका, ऊर्जा, पीएचई और राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि इन विभागों की शिकायतों में वृद्धि देखने को मिल रही है। बैठक में कलेक्टर श्रीमती बाटड ने महिला बाल विकास विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि 25 शिकायतें प्रतिदिन कम करें। कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों की शिकायते कम है या एल-1 पर है, वे शिकायतो को नजर अंदाज न करे। बल्कि उन शिकायतों को कम करें। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतो को गंभीरता से देखते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन में 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतो को संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर बंद करें। बैठक में कलेक्टर ने सैनिक कल्याण के अर्तगत झंडा दिवस का बकाया राशि भुगतान करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने सैनिक कल्याण के अंतर्गत झंडा दिवस का बकाया राशि भुगतान कर दिया है वे भुगतान की रसीद जमा करेंगे।
———1
*आपदा प्रबंधन के लिए समाज में जागरूकता भी जरूरी-सीईओ जिला पंचायत*
*स्वयं संस्थाओं के आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन*
सतना 19 जुलाई 2024/आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल, गृह विभाग म.प्र. शासन के निर्देशन में और जिला प्रशासन सतना एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश के समन्वय से शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया। जिले की स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आपदा प्रबंधन, आपदा जोखिम न्यूनीकरण और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव के उपकरणों से अवगत कराया गया।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन ने कहा कि आपदा प्रबंधन में राहत और बचाव के कार्यों तथा पुर्नवास कार्यों में स्वयं सेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। आपदा प्रबंधन में सूचना का सम्प्रेषण तत्काल होना आवश्यक होता है। इसके अलावा समाज में आपदा से बचाव और नियंत्रण के बारे में जागरूकता भी जरूरी होती है। समाज में जागरूकता लाकर स्वयं सेवी संस्थायें प्रशासन की मदद कर सकती है। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि स्थानीय होने के कारण स्वयं सेवी संस्थायें आपदा प्रबंधन, राहत और बचाव के पहुंचने के पूर्व ही प्राथमिक सावधानी और कार्यवाहियों के बारे में लोगों को सचेत कर सकती है।
संयुक्त संचालक भोपाल डॉ. जॉर्ज व्ही. जोसेफ ने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए जिले के कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी और एसडीआरएफ की टीम जिला स्तर पर कार्यरत होती है। इसी प्रकार राज्य स्तर पर भी एसडीआरएफ और राज्य स्तरीय डिजास्टर कमेटी रहती है। आपात स्थिति में राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम नम्बर 1979 पर सम्पर्क कर सकते हैं। नगर निगम के फायर आफीसर आरपी परमार और उनकी टीम ने अग्नि दुर्घटन से बचाव और राहत, अग्निशमन की प्रक्रिया, उपकरण की जानकारी देकर डेमो का प्रदर्शन भी किया। होमगार्ड के पीसी अमित पटेल ने बाढ़ राहत एवं बचाव के तरीके प्रयोग में लाये जाने वाले उपकरण लाइफ जैकेट, लाइफ बाय, थर्मोकोल, बाटल लाइफ जैकेट, आस्का लाईट, कोलाप्स, बिल्डिंग कटर, फायरमैन लिफ्ट, टू हैण्ड, थ्री हैण्ड, फोर हैण्ड सीट, पिकअप बैक, रिर्वस पिकअप बैक आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला के समापन अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद डॉ. राजेश तिवारी सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
———2
*एक पेड मां के नाम अभियान के तहत किया गया वृक्षा रोपण*
सतना 19 जुलाई 2024/एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विकासखण्ड मझगवां अंतर्गत गुरूवार को मॉडल स्कूल ग्राउण्ड मझगवां में सतना सांसद गणेश सिंह ने वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान अंकुर ऐप में फोटो भी अपलोड किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जनपद अध्यक्ष रेणुका जायसवाल, प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल, एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा, जनपद सीईओ, एसडीओपी, जिला पंचायत के सदस्य सहित बडी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों ने आम और अमरूद के पौधे रोपित किये।
———3
*राज्यमंत्री आज खैरूआ सरकार जायेंगी*
सतना 19 जुलाई 2024/नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी 19 जुलाई की रात्रि सतना आयेंगी। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी 20 जुलाई को प्रातः 10 बजे नागौद के पास खैरूआ सरकार, हनुमान मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगी।
———-4
*मैहर कलेक्टर ने सुनी फोन पर आवेदकों की समस्यायें*
सतना 19 जुलाई 2024/कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड द्वारा शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक टेलीफोन नंबर 07674-299232 के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं तहसील स्तर की शिकायतों को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए। जिसमें जिले भर से 12 शिकायतें प्राप्त की गई। इस दौरान आवेदक रजनीश कुमार दिवेदी ग्राम ताला द्वारा बताया कि निवास स्थान के आस-पास जल निकासी न होने की वजह से पानी का भराव रहता है और गंदगी फैलती है। इसी प्रकार ग्राम मगराज पोस्ट कटहा के संदीप पाण्डेय ने बताया कि मेरी आराजी की जमीन पर मेरे सगे चाचा ने कब्जा कर रखा है। पटवारी के द्वारा सही सीमांकन नहीं किया गया। साथ ही यह भी कहा जाता है कि नक्शा नही है। ग्राम पंचायत नादन के धीरेंद्र कुमार साकेत द्वारा बताया गया कि विवेकानंद महाविद्यालय का एमएससी 4 सेमेस्टर का छात्र हूं। कॉलेज प्रबंधक के द्वारा अंकसूची नहीं दी जा रही है।
———–5
*दिव्यांगजनों के लिए मूल्यांकन शिविर 22 जुलाई को जनपद पंचायत मैहर में*
सतना 19 जुलाई 2024/मैहर जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम व सहायक उपकरणों के वितरण के लिए 22 जुलाई को प्रातः 10 बजे से जनपद पंचायत मैहर के प्रांगण में मूल्यांकन शिविर आयोजित किया गया है। दिव्यांगजनों को मूल्यांकन शिविर में यूडीआईडी कार्ड 40 प्रतिशत या उससे अधिक अन्य सहायक उपकरण, 80 प्रतिशत या उससे अधिक मोटराईज्ड ट्रायसिकल के लिए, 100 प्रतिशत दिव्यांगता नेत्रहीन दिव्यांगों के लिए (सुगम्य केन एवं स्मार्ट फोन)। समग्र आईडी, बीपीएल राशनकार्ड या आय प्रमाण पत्र तथा आवासीय प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
———6
*एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आज*
सतना 19 जुलाई 2024/एक पेड मां के नाम अभियान अंतर्गत मैहर के एकलव्य विद्यालय में नगर पालिका परिषद द्वारा 20 जुलाई को प्रातः 9 बजे से वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, कलेक्टर मैहर, पुलिस अधीक्षक, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मैहर, परिषद के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों, होटल एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, व्यापारी संगठनों, पत्रकार गण, विद्यालयों के प्राचार्य तथा छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
———7
*प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान 31 जुलाई तक करा सकते हैं बीमा*
सतना 19 जुलाई 2024/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 हेतु बीमा इकाई-1, बीमा इकाई-2, एवं जिला स्तर पर बीमित की जाने वाली फसलों की अधिसूचना जारी की गई है। किसानों की अधिसूचित फसलों का बीमा करने हेतु बैंकों द्वारा प्रीमियम नामे किये जाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मैहर द्वारा बताया गया कि बैंकों द्वारा बीमित किसानों की भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल पर समय सीमा में प्रविष्टि किया जाना आवश्यक है। यदि किसी कृषक द्वारा गत वर्ष बोई गई फसल में परिवर्तन किया गया है तो किसान द्वारा संबंधित बैंक से सम्पर्क कर बीमांकन की अंतिम तिथि के 2 दिन पूर्व 29 जुलाई 2024 तक बोई गई फसल की जानकारी बैंकों को उपलब्ध कराना अनिवार्य है। ऋणी कृषकों के योजना की पंजीयन की अंतिम तिथि के 7 दिवस पूर्व (24 जुलाई 2024) को देनी होगी। किसानों की सुविधा को देखते हुये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ 2024 अंतर्गत पंजीयन के दौरान खसरा नम्बर तथा बीमित भूमि के क्षेत्रफल की सही-सही जानकारी बैंक द्वारा एनसीआईपी पोर्टल पर दर्ज किया जाना है। जिससे किसानों को समय पर सही बीमा पॉलिसी जारी हो सके। मैहर जिले की समस्त बैंक शाखाओं को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय सीमा के पूर्व ऋणी कृषकों के फसल बीमा संबंधी जानकारी फसल बीमा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करें।
अऋणी व डिफाल्टर कृषकों से आग्रह है कि अन्तिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक और नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर फसल बीमा करायें, ताकि उनकी फसलों का बीमा योजना के तहत हो सके।
————-8
*जिले में अब तक 180.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज*
सतना 19 जुलाई 2024/जिले में इस वर्ष 1 जून से 19 जुलाई 2024 तक 180.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 339.7 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 128.3 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 155.5 मि.मी, बिरसिंहपुर में 191 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 82.5 मि.मी., नागौद में 180.5 मि.मी., जसो (नागौद) में 75.9 मि.मी. एवं उचेहरा में 289 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 209.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
———9
*20 अगस्त तक फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल लॉक करें अषासकीय विद्यालय*
सतना 19 जुलाई 2024/जिला परियोजना समन्वयक द्वारा बताया गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2011 के नियम 12 (1) (सी) के तहत सत्र 2023-24 की स्कूल स्तर से फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल तैयार करने की प्रक्रिया 15 जुलाई से प्रारंभ है। साथ ही प्रपोजल तैयार कर लॉक करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। शेष प्रक्रिया पूर्व की भांति यथावत रहेगी। अंतिम तिथि के बाद यदि शासकीय स्कूल प्रपोजल लॉक नहीं करते तो उन्हें सत्र 2023-24 की फीस प्रतिपूर्ति की पात्रता नहीं होगी। निःशुल्क अध्ययनरत बच्चों को अशासकीय स्कूलों द्वारा स्वयं के व्यय से अध्ययन कराना होगा।
———-10
*एक दिवसीय कैरियर मेले का आयोजन 30 जुलाई को*
सतना 19 जुलाई 2024/उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन भोपाल के तत्वाधान में एक दिवसीय कैरियर मेले का आयोजन शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) मैहर में 30 जुलाई को किया जायेगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने जनपद पंचायत, वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी, मत्स्य तथा आरटीओ को अपने विभाग से संबंधित स्वरोजगार योजना की सूची उपलब्ध कराने तथा सहभागिता सुनिश्ति करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, डॉ. आरती सिंह, प्राचार्य डॉ. एसके गौतम तथा डॉ. एसके पाण्डेय सहित जिले के समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
डॉ. एसके पाण्डेय ने बताया कि एक दिवसीय कैरियर मेले का आयोजन शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) मैहर में विभिन्न कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जायेगी। जिसमें सभी विभागों के स्टाल लगाकर बेरोजगारों को स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जायेगा।
———11
*शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन आमंत्रित*
सतना 19 जुलाई 2024/शासकीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जानी है। इसके लिए इच्छुक नए आवेदकों कोजी एफएमएस पोर्टल पर नवीन पंजीयन करना आवश्यक है। नवीन पंजीयन के लिए आवेदक को लिंक www.gfms.mp.gov.in के माध्यम से पजीकरण करना होगा। पंजीयन में आधार ई-केवाईसी करना आवश्यक है। आवेदक शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता की जानकारी दर्ज कर परीक्षण कर अपडेट करें। म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या उसके उपरांत उत्तीर्ण की जानकारी दर्ज कर अपडेट करें। पंजीकरण में दर्ज समस्त योग्यताओं की मूल अंकसूची लेकर संकुल प्राचार्य से आवेदन को ऑनलाइन सत्यापन करायें।
संकुल प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन के बाद स्कोर कार्ड जनरेट होगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने जानकारी दी कि पूर्व से पंजीकृत आवेदकों को पुनः पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व से पंजीकृत आवेदक नवीन शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता दर्ज करने के लिए प्रोफाईल अनलॉक करें, इसके बाद नवीन शैक्षणिक एय व्यवसायिक योग्यता की जानकारी अपडेट/संशोधन करे। आवेदकों को योग्यताओं के अपडेशन/सशोधन करने के बाद संकुल प्राचार्य से ऑनलाईन सत्यापन कराना होगा।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संकुल प्राचार्यों को आवेदको द्वारा आवेदन में दर्ज समस्त योग्यताओं का मूल दस्तावेजों से मिलान कर जानकारी सत्य पाये जाने पर पोर्टल से ऑनलाइन सत्यापन का कार्य करने एवं आवेदन सत्यापन के उपरांत आवेदक को प्रिंट निकालकर देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आवेदन में दर्ज किये गये दस्तावेजों की छायाप्रतियों को अभिलेख में संधारित करने के लिए कहा गया है।
+++++++++12

Back to top button
error: Content is protected !!