कसया, कुशीनगर, नगरपालिका परिषद कुशीनगर द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान 2024 एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत बुद्धा घाट व नगर के सभी वार्डों में नपाप अध्यक्ष किरन राकेश जायसवाल की देखरेख में 5000 पौधे लगाए गए।
शनिवार की सुबह बुद्धा घाट पर नगर अध्यक्ष श्रीमती किरन जायसवाल व उनके पति और प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल ने सभासदों के साथ पौधरोपण किया। घाट व हिरण्ड्यवती नदी के दोनों किनारों पर रामाभार पुल तक 3000 इमारती, फलदार, सजावट के पौधों को लगाया गया। नगर अध्यक्ष श्रीमती जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में वृहद पौधरोपण अभियान चल रहा है। इसी क्रम में नगर में सबके सहयोग से पौधरोपण किया जा रहा है। पेड़ पौधे पृथ्वी पर जीवन के आधार
हैं इसलिए पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिये आगे आएं। नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राकेश ने कहा कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और मनोरम बनाने का अभियान चल रहा है। स्वच्छता प्रभारी श्रवण तिवारी ने स्वच्छता और नगर द्वारा चल रहे अभियान की जानकारी दी। इस कार्य में आप सभी सहयोग करें। इसी क्रम में नगर के विभिन्न वार्डों के जलाशयों, पोखरों, मार्गों व सार्वजनिक स्थानों पर सभासदों ने पौधरोपण किया। इस दौरान सभासद गण साबिर अली, सूर्यनाथ यादव, पीएन सिंह, केशव सिंह, राजेश मद्धेशिया, अमेरिकन सिंह, शिशमती देवी, मुंन्ना शर्मा
लिपिक राजेश श्रीवास्तव, संजय प्रकाश भारती, हरेंद्र यादव, मो मुस्तफा, रास बिहारी श्रीवास्तव, उग्रसेन,
साकेत गोंविन्द राव, राज कुमार, रिजवान अली, सिद्धार्थ कुमार, शाह मोहम्मद , सिराजुद्दीन, प्रमोद कुमार, आकाश पाण्डेय, अजहरुद्दीन, जुनैद, मनोज, , आशीष जायसवाल मौजूद रहे।