
22 मई को पीएम मोदी करेंगे सहारनपुर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण
अमृत भारत योजना के तहत 15 करोड़ की लागत से हुआ कायाकल्प, GM ने किया निरीक्षण
सहारनपुर, 17 मई 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 मई को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सहारनपुर रेलवे स्टेशन का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे। स्टेशन के कायाकल्प कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपये की लागत से प्रथम चरण पूरा किया गया है। शनिवार को नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) एके वर्मा विशेष निरीक्षण यान से सहारनपुर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण में मिलीं कमियां, दिए सुधार के निर्देश
जीएम वर्मा ने निरीक्षण के दौरान द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, विश्राम कक्ष, जीआरपी थाने का मालखाना और पुरुष बंदी गृह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर बने भोजनालय और अन्य सुविधाओं की गुणवत्ता परखते हुए समय रहते कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
तीन स्टेशन शामिल होंगे लोकार्पण में
नॉर्दर्न रेलवे के अंतर्गत आने वाले सहारनपुर, बिजनौर और बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जीएम वर्मा ने बताया कि सहारनपुर स्टेशन अब आधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया है। मुख्य द्वार का नवीनीकरण और प्लेटफार्म पर ग्रेनाइट टाइल्स की चमक स्टेशन को नया रूप दे रही है।
नई सुविधाएं यात्रियों के लिए
स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों पर पार्किंग सुविधाएं विकसित की गई हैं। परिसर में स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बन गई है, जबकि रंग-बिरंगी एलईडी लाइटों से रात के समय स्टेशन की भव्यता और भी बढ़ गई है।
फुट ओवरब्रिज निर्माण की योजना
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नया फुट ओवरब्रिज बनाए जाने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। इससे प्लेटफार्म पार करने में सुगमता होगी और भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा।
पूर्व निरीक्षण में हुई सख्ती
जीएम वर्मा के निरीक्षण से पहले अंबाला मंडल के डीआरएम विनोद भाटिया ने भी स्टेशन का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में प्लेटफार्म नंबर 4 पर लगे आड़े-तिरछे बैनरों और आरपीएफ की बैरीकेडिंग को तत्काल हटाने के आदेश दिए गए।
रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन
निरीक्षण के दौरान नॉर्दर्न रेलवे मैन्स यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद यूनियन पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया। डीआरएम ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
जिला प्रभारी – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083