
महिला महाविद्यालय के शिक्षकों ने कुलपति से मुलाकात कर नए विषयों पर की चर्चा
झारखंड / गोड्डा :
गोड्डा महिला महाविद्यालय के शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी प्राचार्य डॉ० सुमन लता के नेतृत्व में सिद्धू कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी के कुलपति से मिला। इस औपचारिक मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति का अभिनंदन किया और महाविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति तथा विस्तार को लेकर सकारात्मक विमर्श किया। इस दौरान मुख्य रूप से महाविद्यालय में संथाली, भूगोल और वाणिज्य विषयों की संबद्धता को लेकर चर्चा की गई। वहीं,

प्रतिनिधिमंडल ने इन विषयों की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए विषयों के कई विकल्प एवं विषयों की मांग को देखते हुए इन संकायों की शुरुआत बेहद आवश्यक है। कुलपति ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और विषयों के संदर्भ में जल्द सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उक्त प्रतिनिधि मंडल में प्रो० ब्रजेश मिश्रा, प्रो० साबरा तबस्सुम, डॉ० बिपिन बिहारी एवं डॉ० सुधीर कुमार भी शामिल थे।