
जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
सरदारपुर। तहसील के गांव बरमंडल में स्थानीय श्री राज राजेश्वरी मां अन्नपूर्णा माता जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के 2 वर्ष पुर्ण होने पर 3 री वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 17 मई शनिवार को माता मंदिर की आकर्षक साज सज्जा की गई व माता का दिव्य मनोहारी श्रृंगार किया गया। मां भवानी माता मंदिर से बैंड बाजे के साथ विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई जिसमें माता भक्त नाचते हुए चल रहे थे। मंदिर में समस्त धार्मिक अनुष्ठान पंडित शुभम दुबे, गोपाल शर्मा के आचार्यत्व में संपन्न हुए। शाम 5 बजे हवन की पुर्णाहुति महाआरती की गई व महाप्रसादी में नगर चौरासी का आयोजन भव्य आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में गांव सहित आसपास के ग्रामीण भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की वही हवन पूजन के मुख्य यजमान गोकुल प्रसाद जायसवाल ने सर्वाधिक बोली लगाकर धर्म लाभ लिया। वही ब्रजमंडल की धर्म धरा पर विगत दो वर्ष में यह 32 वां भंडारे में मां अन्नपूर्णा माता जी मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा की तीसरी वर्षगांठ पर सम्पन्न हुआ जो गांव में एक मिशाल कायम हो गई है