
जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
धार। श्रावण माह के प्रथम सोमवार को जिले बरमंडल के शिवालयों में अलसुबाह से शिवभक्तो का लगा तांता , संध्या को किया गया मनमोहक श्रावण माह के प्रथम सोमवार को बरमंडल सहित आसपास शिवालयों में बाबा भोलेनाथ का मनमोहक श्रृंगार किया गया। ग्राम के बगीचे में विराजित शंकर मंदिर , अन्नपूर्णा माता मंदिर में विराजित अन्नपूर्णेश्वर महादेव , राम रामेश्वर मंदिर में विराजित श्री रामेश्वर महादेव , पीपलेश्वर महादेव , भवानी माता मंदिर में विराजित भवानी शंकर महादेव , नृसिंह मंदिर में विराजित भोलेनाथ , गणेश मंदिर में विराजित महादेव भगवान , जीवाझिरी में विराजित झिरणेश्वर महादेव , गौशाला में विराजित ऋण मुक्तेश्वर महादेव ,मठ में विराजित बड़केश्वर महादेव , ग्रिड पर विराजित त्र्यंबकेश्वर महादेव भगवान का मनमोहक श्रृंगार किया गया। संध्या को शिवालयों में महाआरती कर महाप्रसादी वितरित की गई। शिवालयों में अलसुबह से शिवभक्तों की कतार देखी गई। महाआरती में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया।
