
तारून अयोध्या
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र की एक गांव निवासी 17वर्षीय किशोरी के पिता का आरोप है कि उसका बहनोई सिराज पुत्र स्माइल निवासी सितकहिया थाना कूरेभार जनपद सुलतान पुर सुबह करीब 10उसके घर से साइकिल पर बैठकर दवा लेने के लिए बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गया था। वहा पर अपनी साइकिल खड़ी करके उनकी पुत्री को लेकर कही चला गया।कोई सुराग नहीं मिला।जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को नाम जद की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध धारा 137,2, बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर।अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।