सीकर. जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अलखपुरा बोगन में रात्रि चौपाल कर उपस्थित ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी को विद्युत, पेयजल, सड़क सहित विभिन्न परिवाद प्रस्तुत किए गए जिनको जिला कलेक्टर ने गंभीरतापूर्वक सुना। रात्रि चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागवार योजनाओं के बारे में जानकारी देकर ग्रामीणों को इनका लाभ लेने की बात कही।
इस दौरान सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक प्रियंका पारीक सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।