
सीकर. जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने रविवार को श्री बाबा रामदास गौशाला सिंहासन मैं पौधा रोपण कर सिंहासन गांव की पहल वृक्ष महोत्सव 2024 अभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत गांव में रविवार को एक साथ 10000 पौधे लगाकर गांव को हरित गांव बनाने का संकल्प लिया गया।