
जबलपुर (बरगी) राहुल सेन की खास रिपोर्ट/ पिछले कुछ दिन से बरगी में चोरी की वारदात बहुत होने लगी है। चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि सरकारी भावनो में भी वारदात को अंजाम देने लगे हैं। बरगी बाजार के समीप शासकीय प्राथमिक बालक साल में बोरिंग मशीन की केबल लाइन चोरी हो गई। यहां कमरे के पीछे खिड़की का पल्ला भी चोरी हुआ है इसकी शिकायत प्रधान अध्यापक ने बरगी थाने में दर्ज कराई है।