A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

*अघोषित बिजली कटौती से परेशान होकर पीड़ित ग्रामीणों ने किया नदावन उपकेंद्र का घेराव समस्या दूर न होने पर धरना प्रदर्शन करने के लिए दी गई चेतावनी*

*अघोषित बिजली कटौती से परेशान होकर पीड़ित ग्रामीणों ने किया नदावन उपकेंद्र का घेराव समस्या दूर न होने पर धरना प्रदर्शन करने के लिए दी गई चेतावनी*


*अघोषित बिजली कटौती से परेशान होकर पीड़ित ग्रामीणों ने किया नदावन उपकेंद्र का घेराव समस्या दूर न होने पर धरना प्रदर्शन करने के लिए दी गई चेतावनी*

*अघोषित बिजली कटौती से परेशान होकर पीड़ित ग्रामीणों ने किया नदावन उपकेंद्र का घेराव समस्या दूर न होने पर धरना प्रदर्शन करने के लिए दी गई चेतावनी*

कहा जाता है कि कांग्रेस की दिग्विजय शासन में बिजली एक ऐसा प्रमुख मुद्दा बन गया था कि प्रदेश से विदाई की वजह बन गया था ठीक उन दिनों कि याद इन दिनों बिजली विभाग दिला रहा है, लाख मेंटीनेंस के दावों के बावजूद बिजली की अघोषित कटौती से आम उपभोक्ता त्रस्त है जबकि ट्रिपिंग की समस्या हलाकान करके रखा है। बारिश से पूर्व कंपनी के द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया गया,ताकि बारिश में बिजली गुल होने की नौबत न आए।वर्तमान में रोजाना बिजली गुल होने की शिकायतें सामने आ रही खितौली क्षेत्र के बगैहा नदावन छिंदहाई पिपरिया कछड़ारी ग्राम सहित अन्य ग्रामो में प्रतिदिन समस्या सामने आ रही है।बिजली कंपनी की हेल्पलाइन 1912 या फिर सीएम हेल्पलाइन कि शिकायत के बावजूद बिजली गुल होने की सही वजह पता नहीं चल पाती है।

रात्रि के समय कटौती से हर वक्त जहरीले जीव जंतुओं का डर बना रहता है।कितने समय बिजली कटौती होगी,कितने समय आएगी इसका समय निश्चित नही रहता।बिजली कटौती के संबंध में जानकारी लेने जब विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को फोन लगाया जाता है तो साहबो का फोन भी रिसीव नही किया जाता।

इसी क्रम को लेकर देर रात्रि खितौली विद्युत मण्डल क्षेत्र अंतर्गत बगैहा छिंदहाई पिपरिया एवं कछड़ारी के सैकड़ों से अधिक ग्रामीणों ने नदावन पावर हाउस का घेराव करते हुए बिजली विभाग हाय हाय के नारेबाजी की गई और क्षेत्र से लेकर जिला में बैठे बिजली विभाग के अधिकारियों से अघोषित बिजली कटौती बन्द करने कि मांग की गई है

पीड़ित छिंदहाई पिपरिया निवासी ग्रामीण शिवा तिबारी एवं कछड़ारी निवासी अम्बिका पाण्डेय समेत अन्य लोगों का कहना है कि गांव बिजली विभाग की अफसरशाही के कारण सोमवार को दिन भर आंख मिचौली के बाद रात में अंधेरा कायम हो गया है। बेतहासा विद्युत कटौती से भीषण गर्मी में लोग उबल रहे हैं सबसे बड़ी समस्या पेयजल को लेकर हो रही है विद्युत विभाग मनमाने तरीके से कटौती कर रहा है कहा गया कि दिन में कटौती तो हो ही रही है रात में भी कटौती किए जाने से परेशानी और बढ़ जा रही है विद्युत विभाग द्वारा बिजली कटौती का कोई समय निर्धारित नही है और न उपभोक्ताओं को पता है दिन में 15 से 20 बार बिजली ट्रिप होती है गर्मी में कटौती से लोगों कि नींद पूरी नही हो पा रही है जिससे लोगों कि दिनचर्या प्रभावित हो रही है आम पब्लिक झुंझला जा रहे हैं बिजली विभाग कि कटौती के कारण तमाम लोग विभिन्न बीमारियों कि गिरफ्त में आ जा रहे हैं

वही ग्राम छिंदहाई पिपरिया निवासी उमाशंकर चतुर्वेदी द्वारा नदावन पॉवर हाउस (उपकेंद्र) में कार्यरत नदावन निवासी आपरेटर श्रीकांत त्रिपाठी एवं आदित्य त्रिपाठी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि ये लोग यहां पर कर्मचारी हैं जो नाम के कर्मचारी हैं ज्यादातर घर मे समय देते हैं जब इनसे हम लोग बात करते हैं कि ऐसी समस्या क्यों हो रही है तो सत्ताधारी नेताओं का धौंस जमाने लगते हैं कि हम यहां के क्षेत्रीय विधायक के आदमी हैं हम ऐसा ही करेंगे आप लोगों को ae je जहां शिकायत करना हो तो करदो हमारा कुछ नही होगा और यहां हमारा ही राज चलेगा हम जो चाहेंगे वो होगा कहा गया कि इनके द्वारा आपरेटरी इस तरह की जा रही है कि पॉवर हाउस आकर लाइन चालू करके घर चले जाते हैं अब इनके द्वारा ऐसा कह दिया जाता है तो आम जनता भी क्या करे किसके पास जाए और अपनी समस्या सुनाए इसके अलावा अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि रामा पटैल एवं रामसुजान काछी नाम के जो लाइनमैन हैं जिनकी यहां ड्यूटी है इनका रवैया भी ऐसा ही है सुबह से लेकर शाम तक किसी का फोन नहीं उठाते हैं और देर शाम होते ही फोन बंद कर लिया जाता है इनके द्वारा आम लोगों को किसी प्रकार कि कोई जानकारी नही दी जाती है दरअसल पीड़ित ग्रामीण नदावन पावर हाउस में कार्यरत कर्मचारियों से परेशान है जिनकी कोई सुनाई नही हो रही है ग्रामीणों का कहना है कि यदि ऐसी ही समस्या बनी रही तो जल्द ही विद्युत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विद्युत प्रशासन कि होगी

Back to top button
error: Content is protected !!