
समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियानवय हेतु शाला में अध्यनरत कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण एवं सहायक सामग्री का किया वितरण
ओड़गी :- राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक श्री रोहित व्यास के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह सहायक परियोजना समन्वयक समावेशी शिक्षा सोभनाथ चौबे विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजीव सिंह एवं विकास खंड स्रोत समन्वयक नरेंद्र कुमार दुबे के मार्गदर्शन में समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वय हेतु शाला में अध्यनरत कक्षा 1 ली से कक्षा 12वीं तक तक के दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण एवं सहायक सामग्री का वितरण दिनांक 30.7.2024 को बीआरसी प्रशिक्षण हाल ओड़गी में आयोजित किया गया जिसमें श्रीमती गौरी सिंह सरपंच ओड़गी के द्वारा सहायक सामग्री का वितरण किया गया है, उपकरण वितरण में 19 बच्चो को वॉइस रिकॉर्डर प्लेयर विथ स्पीकर टेलकिंगक बुक टेकिंगकैलकुलेटर ब्रेल किट स्मार्ट कैन ब्लाइंड एजुकेशन किट ब्रेल चेस बोर्ड व्हीलचेयर फोल्डिंग वाकर काउंटिंग नंबर वर्ड केब पिक्चर केब अर्ली इंटरवेंशन किट एम आर किट पैकेट टाइप हियरिंग एड बिहाइंड टाइप हियरिंग लो विजन किट मैग्नी फायर ग्लास होम बेस्ट किट सी पी चेयर स्ट्रॉ किट कॉर्नर चेयर बैसाखी इत्यादि उपकरण का वितरण किया गया सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेंद्र कुमार दुबे, रमाकांत नर्मदा,धनीराम कश्यप , नितेश गुर्जर , ठाकुर प्रसाद, सुरेंद्र यादव उपस्थित रहे।