
विदिशा -ब्राम्हण समाज ने किडनी मरीज को सहायतार्थ राशि भेंट की
सिरोंज निवासी सिद्धी शर्मा की किडनी खराब हो गई थी जिसके ट्रांसप्लांट हेतु परिजनों ने आर्थिक सहायता चाही थी । विदिशा ब्राह्मण समाज ने 154000/- एक लाख चौवन हजार रूपये की राशि एकत्र कर बरिष्ठ समाजसेवी श्यामसुंदर शर्मा के द्वारा भोपाल अस्पताल जाकर सिद्धी शर्मा के परिजनों को सौंपी।इस अवसर पर अंशुल शर्मा सेऊ भी मौजूद रहे।
[yop_poll id="10"]