A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरसोनभद्र

पहले खड़ी की स्कूटी घर किया मैसेज फिर युवती ने डैम में लगाई छलांग

 

महेश अग्रहरी ज़िला संवादाता

 

ओबरा (सोनभद्र) । थाना ओबरा क्षेत्र में एक स्कूटी सावर युवती ने रेलवे ब्रिज से ओबरा डैम के गहरे पानी में छलांग लगा दी। घटना के बाद आसपास हड़कम्प मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है।

प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र चोपन के डाला की रहने वाली स्कूटी सवार श्रेया चौबे (20) पुत्री चंद्रेश चौबे घर से किसी बात से नाराज थी।

  1. बताया जा रहा है कि श्रेया चौबे पहले स्कूटी खड़ी की  और वही पास में अपना सैंडिल निकलने लगी आसपास के कुछ लोगो ने पूछा की क्यों ऐसा कर रही हो तो उसने कहा कोई बात नही और फिर थोड़ी देर तक युवती वही रुकी रही उसके बाद छलांग के पहले   अपनी मां को मोबाइल से मैसेज की सूत्रों के मुताबिक युवती द्वारा किसी को वीडियो कॉल भी किया  इसके बाद मोबाइल डैम में  फेंककर  रेलवे ब्रिज के पिलर नंबर दो के पास से डैम के गहरे पानी में कूद गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा काफी खोजबीन किया गया पर अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। ओबरा इंस्पेक्टर ने बताया कि एन डीआरएफ को रिपोर्ट किया जा रहा है। काफी गहराई होने की वजह से स्थानीय गोताखोर से सफलता नहीं मिला। फिलहाल पुलिस द्वारा नाव से खोजबीन किया जा रहा है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और आसपास के लोग मौजूद रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!