

*बुरहानपुर म.प्र। कहा जाता प्रदेश मे राजधानी भोपाल के बाद बुरहानपुर के पास सबसे अधिक वक्फ भूमि है। इसलिए बुरहानपुर मे भू माफियाओं की भूख भी बढ़ गई है। लगातार अब ज़िलें मे भी वक्फ कि जमीने सिमटती जा रही है। भू माफिया अपने रसूख और राजनैतिक आसरे के सहारे बेधड़क वक्फ भूमि की हेरा फेरी कर रहे है। ऐसा ही मामला हमीदपुरा खसरा नं 29/2 अहास्तांतरणीय वक्फ भूमी के साथ हुआ है जहां भू माफियाओ ने वक्फ यह भूमि निंगल डाली है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री को की गई है।
शिकायतकर्ता फेमस यूट्यूबर और समाजसेवी ऐडवोकेट हनीफ ने बताया कि खसरा नं 29/2 हमीदपुरा पर दर्ज़ वक्फ भूमि भू माफिया ने शासकीय अधिकारीयों की मिली-भगत से दर्ज़ वक्फ आहतांत्रणीय को हटाकर उसपर रजिस्ट्री कर बेच दी गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि हमने इसकी शिकायत ज़िला वक्फ बोर्ड कमेटी से लेकर प्रदेश वक्फ बोर्ड तक की है। ज़िला वक्फ कमेटी ने हमे कार्यवाही का आश्वासन दिया है। भू माफियाओं पर अगर न्यायिक कार्यवाही नही हुई तो हम हाईकोर्ट तक जाकर यह रजिस्ट्री निरस्त करवाएगे। इसके साथ शिकायतकर्ता ने शासकीय अधिकारीयों पर भी कई सवाल खड़े किये है।