A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

सिहोरा सलैया पंचायत में बारिश के दिनों में रास्ते पर मिट्टी डाल बना दिया कीचड़ चोटिल हो रहे ग्रामीण

सिहोरा सलैया पंचायत में बारिश के दिनों में रास्ते पर मिट्टी डाल बना दिया कीचड़ चोटिल हो रहे ग्रामीण

सिहोरा सलैया पंचायत में बारिश के दिनों में रास्ते पर मिट्टी डाल बना दिया कीचड़ चोटिल हो रहे ग्रामीण

 

 

कटनी।मध्य प्रदेश सरकार लाख दावे करे की गांव को साफ स्वच्छ बनाने का यहां तक की गांव को गोद लेने की कवायत सरकार द्वारा की जा रही लेकिन गांव के हालात आज भी 1975 के दशक जैसी प्रतीत हो रही है। कारण पंचायत में बैठे हुऐ जिमेदारो की मुख्य वजह से सरकार का काम लोगो को सुविधा देना है। जो बखूभी किया जा रहा है लेकिन वह सुविधा ग्रामीणों तक पहुंच रही है। या नहीं यह सवाल आज भी बना हुआ है। ग्राम पंचायत विभाग की अनेक योजना धरातल पर संचालित है गांव को साफ स्वच्छ और बेहतर बनाने के लिए जिसने लाखों का बजट भी खर्च किया जा रहा है। लेकिन आज भी जिले के कुछ ऐसे गांव हैं जहां हालात बात से बत्तर नजर आ रहे हैं उनमें से बड़वारा जनपद के सलैया सिहोरा पंचायत से एक मामला सामने निकल कर आ रहा है जहां कई महीनो से चल रहे नाली निर्माण का कार्य आज भी पूरा नहीं किया गया और वार्ड नंबर 2 से निकलना लोगो के लिए नासूर बन हुआ है। जहा रास्ते पर ग्रामीण अपनी मोटर साइकल से गिर कर चोटिल हो रहे है बड़ी बात यह है की बारिश के दिनों में ही पंचायत स्तर पर चल रहे काम की वजह से लोग परेशान होने पर मजबूर हैं चल रहे काम के दौरान रास्ते पर मिट्टी डाल दी जिसके कारण फिसलन भरी स्थिति उत्पन्न हो रही है और पंचायत के जिम्मेदारो को जानकारी होने के बावजूद आराम फरमा रहे है। जानकारी के मुताबिक यह पंचायत पंचों पर आश्रित है जहां वार्ड नंबर 2 में सबसे ज्यादा लोग हादसे से बच रहे है इस रास्ते पर कीचड़ के अलावा कुछ नहीं है जिससे चलना पैदल भी दुभर है। वही बात की जाए स्वच्छता की तो भगवान राम मंदिर के सामने भी गंदगी का आलम पसरा हुआ है जिसको 8 महीने हो गए और काम विगत आठ माह से प्रगति पर है। जिसका खामिया जा आम ग्रामीण जन को उठाना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!