ताज़ा खबर

मंडी बामोरा के नागरिको ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर विदिशा जिले मै शामिल करने की उठाई माँग

दुकानदारों ओर नागरिको ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान

विदिशा – मंडी बामोरा l नगर मै निबास करने बाले आम नागरिकों ओर दुकानदारो ने मुख्यमंत्री को नगऱ के बिकास के लिए मंडी बामोरा को विदिशा जिले मै शामिल करने के लिए चिट्ठी लिखकर अपनी समस्याओ से अवगत कराया मंडी बामोरासे सागर जिला मुख्यालय 100 किलोमीटर ह नगर बासियों को अपने प्रशासनिक कार्यों के लिए जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए लम्बी दुरी तय करना पड़ती ह सीधा रेल सम्पर्क भी नहीं ह सड़क मार्ग पर भी कम साधन ह जिनसे समय पर बिभागीय कार्यलय पहुंच सके l नगर की सीमाये तीन तरफ से विदिशा जिले से घिरी ह मंडी बामोरा की बीना तहसील मुख्यालय भी 30 किलोमीटर ह जिससे नगर के लोगो को प्रशासनिक कार्य के लिए परेशानियां उठानी पड़ती हैं l नगर से विदिशा जिला मुख्यालय की दुरी महज 65 किलोमीटर ह रेल सम्पर्क अच्छा हैं विदिशा जिले की कुरवाई तहसील महज 8 किलोमीटर ह तथा तहसील की सिहोरा पंचायत मंडी बामोरा से जुडी हुई ह ओर दोनोको मिलाकर नगर पंचायत बनाया जा सकता हैं नगर मे विदिशा जिले के ग्रामो के निबासियो की संख्या भी बहुत ह l मंडी बामोरा को विदिशा जिले मे शामिल करने संघर्ष समीति का गठन किया गया ह जो ज्ञापन ओर पोस्टकार्ड अभियान चलाकर अपनी माँग प्रशासन तक पहुंचा रहीं है ओर आगामी समय मे मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी नगर के बिकास के लिए मंडी बामोरा को विदिशा जिले मै शामिल करने की माग रखेगी l

Back to top button
error: Content is protected !!