ताज़ा खबर

तिरंगा चौंक सेल्फी प्वाइंट पर प्रतिदिन होने वाले ध्वाजारोहण एवं राष्ट्रगान मुख्य अतिथि श्री सन्नी सिंह जी, योगेन्द्र अवस्थी जी और राजीव सिकरवार जी एवं अन्य साथी।

आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर वन्दे भारत न्यूज। आगरा में अजीत नगर पर तिरंगा चौंक सेल्फी प्वाइंट पर प्रतिदिन होने वाले ध्वजारोहण व राष्ट्रगान मैं मुख्य अतिथि श्री सन्नी सिंह जी, योगेन्द्र अवस्थी जी, राजीव सिकरवार एवं अन्य साथी उन्होंने ने ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान किया। कार्यक्रम में उपस्थित बाजार कमैटी परिवार के सदस्य राजेश यादव, परमात्मा सिंह,सतेंद्र दुवे, अजय नोतनानी, अरुण चौहान, मकबूल अहमद पंकज यादव, दिनेश अरोरा, रितेश महाजन, सुनील कोहली,उमा फौजदार, इमरान अब्बास, शिव शंकर सहज, कमांडो महेंद्र यादव, अनुराग सिंह, उत्कर्ष यादव आदि उपस्थित सभी सदस्यों एवं पदाधिकारीयों को 26 जनवरी 2018 से निरंतर चलते हुए इस कार्यक्रम की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दीं।।
आज दिनांक 4-8-2024 संजय नोतनानी/इमरान अब्बास (मीडिया प्रभारी) 9259009183/8171103637 (अजीत नगर बाजार कमैटी परिवार खेरिया मोड़ चौराहा आगरा – 282001 उत्तर प्रदेश)

Back to top button
error: Content is protected !!