ताज़ा खबर

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने हेतू प्रसिद्ध गायिका कवि सिंह जी का का गया जी धाम आगमन हुआ।

उठो हिंद 🚩के शेरो💪 जागो कि गायिका @kavi_singh_official आज दिनांक 10/08/2024 को भारत🚩 को #हिन्दु_राष्ट्र बनाने हेतू प्रसिद्ध गायिका कवी सिंह जी का गयाजी धाम आगमन हुआ 🙏और विष्णुपद मंदिर से होते हुए संकट मोचन हनुमान मंदिर🚩केपी रोड धामी टोला से गोलपत्थर हनुमान मंदिर🚩 में पदयात्रा संपन्न कि। इन्होने हरिद्वार से गंगाजल लेकर 5 राज्य उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश बिहार के बाद झारखंड होते हुए 8 राज्यों को पार कर रामेश्वरम में देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक कर अपनी यात्रा संपन्न करेंगी। वहाँ से समुद्र कि मिट्टी लेकर वापस हरिद्वार पहुंचेंगी। विष्णुपद में हिन्दु युवा शक्ति के महामंत्री श्री छोटू बारिक जी के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किआ एवं परशुराम गुरूकुल के संस्थापक श्री नीरज त्रिपाठी एवं सभी विद्यार्थीयों के द्वारा भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किआ गया। संकट मोचन हनुमान मंदिर🚩में सामूहिक हनुमान चालीसा के अध्यक्ष 🙏 सौरभ पांडे, के द्वारा भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किआ गया।और गोलपत्थर हनुमान मंदिर के महंथ श्री राजिव रंजन दास जी के द्वारा भी कवी सिंह जी को सम्मानित किआ।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Back to top button
error: Content is protected !!