बाप तहसील के अधिवक्ता के साथ मारपीट को लेकर कोर्ट परिसर में बैठे हैं धरने पर विधि सलाहकार स्थानीय प्रशासन बेखबर
फलोदी जिले मैं केंद्रीय मंत्री को बाप अधिवक्ता के साथ मारपीट को लेकर स्थानीय विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मोजुदगी में ज्ञापन सौंपा गया
बाप थाना अधिकारी दोषी है या निर्दोष ये जांच का विषय लेकिन स्थानीय प्रशासन ने अधिवक्ताओं से धरना स्थल पर वार्तालाप को लेकर बनाई हुई है दुरी
फलोदी बाप के अधिवक्तागण पिछले कई दिनों से शान्ति तरिके से कोर्ट परिसर में बाप अधिवक्ता के साथ मारपीट को लेकर धरना पर बैठे हुए अधिवक्ताओं की मांग है कि बाप थानाधिकारी ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए मनमर्जी की है तथा भू माफिया को संरक्षण देते हुए बाप अधिवक्ता के साथ अन्याय हुआ है जो किसी भी शुरुत फलोदी बाप के अधिवक्तागण को स्वीकार नहीं है तथा बाप थानाधिकारी को हटाने तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे
स्थानिय लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये लड़ाई किसी अधिवक्ताओं की नहीं रही है यह लड़ाई अब सरकार वर्सेज अधिवक्ताओं की हों गई है क्योंकि की स्थानीय नेता गण नहीं चाहते कि थानाधिकारी की जांच करव